
Jalesar, Etah : सकरौली थाना क्षेत्र के गांव बाबरपुर में हिंदू समाज की एक महिला ने गैर समुदाय की महिला पर अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर मारपीट करने तथा दरांती से हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार दोपहर आशा बघेल पत्नी सुरेश चंद्र बघेल अपने खेत पर किसी जरूरी काम से जा रही थीं। तभी रास्ते में अफसाना बेगम पत्नी बबलू खान, उसकी बेटी काजल और बेटा मोबिन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों ने आशा बघेल के साथ मारपीट की और धारदार औजार (दरांती) से जानलेवा हमला किया। इस हमले में आशा बघेल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घटना के दौरान गांव के ही कुलदीप समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और पीड़िता की जान बचाई। बाद में आशा बघेल ने थाना सकरौली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।










