Etah : रसूखदारों ने खेत में खड़ी कच्ची फसल काटी


Aliganj, Etah : कस्बा के मोहल्ला गुलाम हुसैन के रसूखदारो ने खेत में खड़ी कच्ची फसल को काट दिया। जब खेत मालकिन ने विरोध किया तो उन्होनें जान से मारने की धमकी दी। अलीगंज क्षेत्र के ग्राम नगला पडाव निवासी शांति देवी का खेत मोहल्ला गुलाम हुसैन के एरिया में स्थित है। उनके खेत में गोभी की फसल खड़ी थी ।शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे खेत मालकिन शांति देवी अपने खेत पर फसल को देखने गई थी।

उसी समय अबरार उर्फ पंण्डा पुत्र भोले का निवासी मोहल्ला गुलाम हुसैन ने मेरे खेत में खड़ी फूलगोभी की कच्ची फसल काट दी। तथा जबरन वह कच्ची फसल को काटकर अपने घर ले गया। जब शांति देवी ने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां चला गया।

खेत मालिकिन शांति देवी ने बताया कि वह रोज की भॉति अपने खेत पर जाया करती थी ।शाम को जब वह अपने खेत पहुंची तो पंडा हमारी कच्ची फसल को काट रहा था। जब हमने उसका विरोध किया तो वह हमें गालियां देते हुए जान से मारने धमकी देने लगा। हमने उक्त घटना की तहरीर पुलिस थाना अलीगंज में दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें