Etah : राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की अहम बैठक

Etah : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों और एसआईआर के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

एडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि बीएलओ द्वारा किए गए मतदाताओं की अद्यतित संख्या उपलब्ध कराई गई है। जिले में प्रत्येक 10 बूथ पर एक जिला स्तरीय अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है, जो गणना प्रपत्रों के संग्रहण और डिजिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया का निरंतर निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत सचिव, लेखपाल, चकबंदी लेखपाल सहित सभी जिला स्तरीय कर्मचारी इस कार्य में पूर्ण मनोयोग से लगे हुए हैं।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मतदाताओं को प्रेरित करें कि वे अपने गणना प्रपत्र सही-सही भरकर तथा आवश्यक फोटोयुक्त दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम जोड़ने से वंचित न रह जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में अपात्र मतदाता को सूची में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी से सुशील गुप्ता, सपा से जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी, भूपेंद्र प्रजापति, सुभाष शाक्य, इंद्रपाल शाक्य, धीरेन्द्र सिंह, कांग्रेस से जिला अध्यक्ष आशिक हुसैन, गौरव यादव, नैना शर्मा, माकपा से राजाराम यादव, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद शोएब उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यालय से सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी केशव देव, मनोज कुमार, रघुराज सिंह और जितेंद्र कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें