Etah : जलेसर में दिनदहाड़े हो रहा था अवैध खनन, एक रीपर और ट्रैक्टर ट्राली पकड़े

Jalesar, Etah : तहसील क्षेत्र मे बीते कई माह से अवैध खनन का कारोबार जोरो पर चल रहा है। रात के साथ साथ दिन मे भी इस अवैध कारोबार ने तहसील प्रशासन की नाकामियों की पोल खोलकर रख दी है। मंगलबार को तहसीलदार संदीप सिंह ने खनन माफियाओं पर शिकन्जा कसते हुए दिन मे हो रहे अवैध खनन के दौरान मौके से एक रीपर, एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर अवागढ़ पुलिस को सुपुर्द किए हैं जबकि माफिया मौके से फरार हो गये।

तहसील क्षेत्र मे खनन माफियाओं के हौन्सले काफी बुलंद है माफियाओ द्वारा अवैध खनन रात्रि मे ही नही बल्कि दिन मे भी खुलेआम किया जा रहा है। दिन मे हो रहे इस अवैध कारोबारो ने प्रशासनिक अक्षमता की पोल अवश्य खुल गयी है। तहसीलदार ने मंगलबार की सुबह अवैध खनन होने की जानकारी पर नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल व राजस्व एव अवागढ़ कोतवाली पुलिस के साथ अवागढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सभा अवागढ़ देहात से अवैध खनन करते हुए एक रीपर, एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी भरी हुई पकड़े। जबकि अवैध खनन को अंजाम देने वाले माफिया तहसीलदार व पुलिस को आता देख फरार हो गये। पकड़े गये रीपर व ट्रैक्टर मिट्टी को अवागढ़ कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें