
- “मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं…” चिल्लाता रहा युवक — दो लोग जबरन खींचकर ले गए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठा बड़ा सवाल
Etah : वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक जोर-जोर से चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाने लगा। युवक बार-बार कह रहा था— “मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं… बचाओ!”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अपना नाम गिरीश चंद्र, निवासी वाछमई बताया। इसी दौरान दो व्यक्ति उसे जबरदस्ती खींचते हुए किसी ओर ले जाने लगे। युवक चीखता रहा, हाथ छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दोनों लोग उसे घसीटते हुए ले गए। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड ने न तो उस युवक की पहचान पूछने की कोशिश की और न ही उन दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, जो उसे जबरन ले जा रहे थे।
करीब कई मिनटों तक हाई-वोल्टेज ड्रामा गेट पर चलता रहा, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मूकदर्शक बनी रही। घटना से वहां मौजूद मरीजों और तीमारदारों में दहशत का माहौल बन गया। घटना का असली कारण क्या था? कौन थे वो दो लोग? युवक को आखिर कहां ले जाया गया?— इन सवालों के जवाब फिलहाल सामने नहीं आए हैं। लेकिन एक बात साफ है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर इस घटना ने बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।










