एटा : सीएचसी पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

एटा। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। इसी क्रम में सीएचसी पर आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर अकबरपुर लाल सराय में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के रोगियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर दवाइयां लीं।

स्वास्थ्य कैंप में खून की जांच, शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, मलेरिया की जांच, डेंगू की जांच, खांसी, बुखार एवं सभी प्रकार के मरीज को देखकर उनका उपचार किया गया। कैंप के दौरान रोगियों की काफी भीड़ देखी गई। कैंप में कुल 145 मरीजों में 42 की मलेरिया, 18 की डेंगू, 60 की हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

एक महिला का हीमोग्लोबिन बहुत ही कम मात्रा में निकलने पर उसको टीम ने खून चढ़वाने के लिए सलाह दी। कैंप में सीएचसी अधीक्षक डॉ0 शिवकुमार राजपूत, डॉ0 अखलाक, चेतन, आलोक राजपूत, स्टाफ नर्स, एलटी कमलेश, ट्रेनी फार्मासिस्ट लकी सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार…! सीओ सदर बोली- ‘कायदे में रहोगे तो सोचूंगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें