
Etah : राष्ट्रीय नदी दिवस 4 नवंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर अचलपुर स्थित काली नदी घाट पर गंगा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। सांय के समय भव्य आरती भी की जाएगी।
गुरुवार को जिला गंगा समिति और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि 4 नवंबर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। इसके उपलक्ष्य में जनपद में गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बुलंदशहर के राजघाट के प्रसिद्ध आरती वाचक वाराणसी की तर्ज पर गंगा आरती करेंगे।
डीएफओ सुन्दरेशा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्नातक के छात्र-छात्राओं के साथ पर्यावरण सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिससे युवाओं को पर्यावरण में रुचि के साथ तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा।
सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ तैयार करेंगे। डीपीओ आर्यन गौड़ ने कहा कि सुबह से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें युवाओं की भागीदारी, विद्यालयों के छात्रों द्वारा खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक उत्सव, साइकिलोथान, वाद-विवाद, सेमिनार तथा रन फ़ॉर रिवर आदि कार्यक्रम होंगे। शाम को दीपदान और भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में कृषि उपनिदेशक सुमित पटेल, डीएओ डॉ. मनवीर सिंह, सिंचाई एक्सईएन तुषार कांति राजन, जल निगम सहायक अभियंता गौरव वर्मा, फॉरेस्ट रेंजर के. के. जैन, गिरजेश तिवारी, प्रदूषण विभाग जूनियर अभियंता अभिषेक सिंह, धीरेंद्र सिंह और आकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।











 
    
    