एटा : ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत काली नदी तट पर भव्य गंगा आरती का हुआ आयोजन

एटा। डीएम प्रेमरंजन के मार्गदर्शन में, जनपद एटा में, ग्राम नगला जगरूप में, काली नदी के तट पर, नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत, दिव्य एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, भक्तिमय वातावरण में, गंगा महिमा का गुणगान हुआ, और जनसमुदाय ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा, संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी रहे, उनके साथ एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र, डीएफओ सुंदरेशा, और ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर पुष्पेंद्र लोधी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में, बुलंदशहर राजघाट से आए आचार्य गणों द्वारा, मंत्रोच्चारण और वेदपाठ के बीच, भव्य गंगा आरती सम्पन्न कराई गई। सभी अतिथिगणों ने, गंगा तट पर दीपदान कर, “गंगा स्वच्छता और संरक्षण” का संदेश दिया। दोपहर में, आयोजित सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों में, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने, गंगा क्विज, दौड़ प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, रंगोली, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता में, बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विजेताओं को, पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि, विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी ने, गंगा की पवित्रता, जीवनदायिनी स्वरूप एवं पर्यावरणीय महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, पुनीत अवसर पर, इस घाट को भविष्य में, कालिंदी घाट के नाम से जाना जाएगा।

सीडीओ, डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने, सभी नदियों को स्वच्छ रखने एवं, उनके सामाजिक महत्व पर भी विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन, दयानंद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर, दिनेश वशिष्ठ, डीएसओ, कमलेश गुप्ता, एसीएमओ, डॉ. सर्वेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, सुघर सिंह, और अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संयोजन, नमामि गंगे के संयोजक, आर्यन गौड़ द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े : मीरजापुर हादसा : रेलवे ट्रैक पार कर गंगा घाट जा रहे थे श्रद्धालु, ट्रेन से कटकर 8 की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें