
Etah, Aliganj : कस्बा के मोहल्ला टपकन टोला में सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे एक गरीब महिला के घर में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग आग से झुलस गए। पड़ोसियों द्वारा घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मोहल्ला टपकन टोला में बीती रात 30 वर्षीय मुन्नी देवी पुत्री लल्लू अपने परिवार के साथ मायके में रहती थीं। शाम को खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग कंबल व रजाई ओढ़कर सो गए थे। घर में जल रही मोमबत्ती से कंबल में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। आग की चपेट में 30 वर्षीय मुन्नी देवी व उनके बच्चे रफीक 6 वर्ष, नसीम 2 वर्ष तथा परिवार के अंतेमस 11 वर्ष बुरी तरह झुलस गए।
चीख-पुकार की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। सभी घायलों को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एटा रेफर कर दिया।
सभासद कालिया ने बताया कि मुन्नी देवी का परिवार बहुत ही गरीब है। उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। वे घर में मोमबत्ती जलाकर रोशनी करती थीं। बीती रात घर में सभी लोग रजाई-कंबल ओढ़कर सो गए थे। किसी कारणवश मोमबत्ती से कंबल में आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया। इससे घर में चार लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को अलीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर एटा से आगरा के लिए रेफर किया गया है।
सभासद व समाज के लोगों ने दी गरीब पीड़ित परिवार को मदद
पीड़ित परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए सभासद मेहरुद्दीन उर्फ कालिया की पहल पर समाज के लोग एकत्रित हुए और सहयोग राशि एकत्र की। सभी लोगों ने मिलकर इस गरीब परिवार को ₹60,000 की आर्थिक मदद दी।












