Etah : पेड़ कटान के मामले में खेत स्वामी और ठेकेदार पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई

Etah : थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में खेत में खड़े हरे पेड़ काटने के मामले में वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बीती 1 नवम्बर को ग्रामीणों द्वारा खेत में खड़े आम और कटहल के हरे पेड़ों को काटे जाने की शिकायत तहसील दिवस में की गई थी। विभाग ने खेत स्वामी और ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लकड़ियों को जब्त किया है।

ग्राम विजयपुर निवासी पवन कुमार पुत्र भंवरपाल सिंह ने तहसील दिवस में गांव के नीरज पुत्र लाल बहादुर, लाल बहादुर पुत्र गंगा प्रसाद, तेजपाल पुत्र रामलडैते, प्रमोद पुत्र जंगबहादुर और योगराज पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम विजयपुर के खेत में खड़े आम तथा कटहल के पेड़ काटे जाने की शिकायत की थी।

प्रार्थना पत्र में पवन कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को पेड़ काटे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी, लेकिन सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल पर जाने के बावजूद उचित कार्यवाही नहीं की। इसके बाद कटान कर रहे लोगों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी।

अलीगंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी आदित्य सक्सेना का कहना है कि मामले में खेत स्वामी नीरज कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी विजयपुर एवं ठेकेदार बहाल पुत्र मशकूर निवासी राजा का रामपुर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश ग्रामीण वन संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के तहत कार्यवाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि तीन आम के पेड़ काटे गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें