
Jalesar. Etah : तहसील जलेसर क्षेत्र के किसानों ने किसान नेता शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई।
एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव भजनपुरा–मीसा कलां मार्ग पर रेलवे अंडरपास में स्वतः ही नीचे से पानी आने की वजह से हमेशा जलभराव रहने की समस्या का निस्तारण कराए जाने हेतु रेलवे को निर्देशित किए जाने, अवागढ़ जलेसर मार्ग पर स्थित गांव रामगढ़ी के पास पुलिया की दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कराए जाने, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की नूह खास शाखा में पिछले चार महीनों से कनेक्टिविटी ठीक से न आने के कारण लेन-देन आदि कार्यों में किसानों को हो रही समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देशित किए जाने सहित अन्य सभी मांगों से अवगत कराया गया।
किसानों ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की। इस मौके पर हर्ष गुप्ता, पिंटू यादव, विक्रम जादौन, आलोक यादव, अमित कुमार, विपिन आदि किसान मौजूद रहे।















