
Jalesar, Etah : सोमवार को दोपहर बाद से बूँदा बांदी के साथ शुरु हुई बरसात के बाद जहां एक ओर मौसम मे ठंडी बढने के संकेत है तो वही इस बेमौसम बारिश से खेतों में कटी पड़ी धान आदि की फसलें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पूरी लागत लगने के बाद खेतों में कटी पड़ी फसलो में नुकसान होने से क्षेत्र के किसानो को बड़ी तादाद में आर्थिक क्षति हुई हैँ। साथ ही इस बेमौसम बरसात से न सिर्फ अन्नदाता सिंहर उठे हैँ बल्कि समूचा जनमानस तथा पशु-पक्षी भी परेशान हुए हैं।











