Etah : परिवार परामर्श केंद्र की पहल सफल, पति–पत्नी पिछली गलतियाँ भुलाकर साथ रहने को तैयार

Etah : एसएसपी के निर्देशन में महिला थाना परिसर स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में 19 नवंबर को टूटने की कगार पर पहुँचे एक परिवार को समझाकर दोबारा साथ रहने के लिए राजी किया गया।

अर्चना (पुत्री करण पाल), निवासी पटना पक्षी विहार, थाना जलेसर, जिला एटा और विकास कुमार (पुत्र मुकेश), निवासी भद्राया, थाना हाथरस जंक्शन, जिला हाथरस के बीच आपसी मतभेद के चलते परिवार परामर्श केंद्र में प्रकरण दर्ज था। केंद्र में दोनों पक्षों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाया गया।

काउंसलिंग के दौरान पति–पत्नी ने अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया और एक साथ रहने के लिए सहमति व्यक्त की।

बैठक में काउंसलर श्रीमती रिचा यादव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती ब्रह्मवती, महिला कॉन्स्टेबल प्रीति शर्मा, कांस्टेबल वीनेश आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें