Etah : नकली कफ सिरप का भंडाफोड़! 25 लाख रुपये का माल बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

Aliganj, Etah : नकली कफ सिरप के अवैध कारोबार का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नारकोटिक्स विभाग आगरा और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अलीगंज थाना क्षेत्र से करीब 25 लाख रुपये कीमत का नकली कफ सिरप बरामद किया गया है। देर रात चली इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई के दौरान अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला कटील गांव सहित आसपास के आधा दर्जन गांवों में पुलिस ने एक साथ दबिश दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके से भारी मात्रा में नकली कफ सिरप बरामद हुआ, जिसे अवैध रूप से सप्लाई किए जाने की तैयारी थी।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कफ सिरप कारोबारियों में खलबली मची हुई है। सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और ग्रामीण इलाकों को ठिकाना बनाकर नकली सिरप की सप्लाई की जा रही थी।

पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारी हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें