
Etah : विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान में एटा जनपद ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। जिले के 900 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने अपना निर्धारित कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है। यह सफलता प्रशासनिक समन्वय, सतत निगरानी और अधिकारियों-कर्मचारियों के निरंतर परिश्रम का परिणाम है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने फॉर्म शीघ्र जमा करें, ताकि शेष BLO भी समय पर अपना कार्य 100% पूरा कर सकें। अब लगभग 25,000 मतदाताओं का कार्य लंबित है, जिसे समय पर सहयोग से शीघ्र पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा
प्रत्येक मतदाता केवल एक ही स्थान पर पंजीकरण करवाएँ। कुछ BLO द्वारा जानकारी मिली है कि कुछ लोग अपना नाम दो जगह जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जो कानूनी रूप से गलत है और निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देशों के विरुद्ध है।
अफवाहों पर विराम लगाते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया
SIR समाप्त होने के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया बंद नहीं होती। SIR केवल मतदाता सूची के शुद्धीकरण की प्रक्रिया है। नए नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन की व्यवस्था SIR के बाद भी निरंतर जारी रहती है। इसलिए किसी भी मतदाता को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
एटा प्रशासन सभी मतदाताओं से सहयोग की अपेक्षा करता है, ताकि जिले की मतदाता सूची अधिक सटीक, शुद्ध और अद्यतन बन सके।











