Etah : निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के तहत राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

Etah : आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी को तहत एसआईआर कार्यक्रम को लेकर एसडीएम कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से बिट्टू, समाजवादी पार्टी से सुभाष शाक्य, कांग्रेस से अरविंद सोनी, बीएसपी से मदनलाल आदि नेतागण मौजूद रहे। बैठक में मतदाता सूची की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं के नाम जुड़वाने संशोधन स्थानांतरण और विलोपन का कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना कर प्रपत्र वितरित एवं संग्रहित करेंगे। उप निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाता सूची का सत्यापन सुरक्षित करें। ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया की मतदाता सूची तैयार करने के लिए कुल 349 बीएलओ, 40 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। उन्होंने सभी दलों से अनुरोध किया है कि इस अभियान में सहयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें