
एटा। डीईओ प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार, एडीईओ सत्यप्रकाश ने बताया है कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की कार्यवाही के अंतर्गत गणना प्रपत्र का संग्रहण कार्य जनपद में सतत रूप से जारी है। सभी ईआरओ एवं एईआरओ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्रों के संग्रहण तथा प्राप्त गणना प्रपत्रों को तुरंत ऐप के माध्यम से ईएफएस डिजीटाइजेशन कराए जाने की प्रक्रिया का गंभीरता से पर्यवेक्षण कर रहे हैं।
एडीईओ ने स्पष्ट किया कि यह कार्य निर्वाचन आयोग की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्र संग्रहण और डिजिटलाइजेशन का कार्य निरंतर करते रहें तथा कोई भी कार्य लंबित न रहने पाए।
एडीईओ ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे इस दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी, गंभीरता एवं शुद्धता के साथ सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Bihar CM Oath : बिहार में नीतीश के साथ लेंगे 25 मंत्री शपथ, BJP-14, JDU-8, LJP-2, HAM और RLM के एक-एक मंत्री बनेंगे













