Etah : उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव मेले में एटा के ओडीओपी उत्पाद “घुंघरू-घंटी” की गूंज, मुख्यमंत्री ने की सराहना

Etah : आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव मेला में वन जिला वन उत्पाद (ODOP) योजना के अंतर्गत जनपद एटा के पारंपरिक उत्पाद घुंघरू–घंटी निर्माण कला ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मेले में एटा के इस विशिष्ट उत्पाद की ऐसी गूंज सुनाई दी कि आगंतुकों के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि भी इसकी कारीगरी और सांस्कृतिक महत्व से प्रभावित नजर आए। मेले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में जब वे जनपद एटा के ओडीओपी स्टाल पर पहुँचे, तो वहाँ प्रदर्शित घुंघरू-घंटी निर्माण कला को देखकर वे अभिभूत हो गए। मुख्यमंत्री जी ने न केवल इस पारंपरिक हस्तशिल्प की बारीकी, ध्वनि-सौंदर्य और कारीगरों की मेहनत की सराहना की, बल्कि इसे उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए आगे भी संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वन जिला वन उत्पाद योजना के माध्यम से स्थानीय कारीगरों को नई पहचान मिल रही है और एटा की घुंघरू-घंटी निर्माण कला इसका उत्कृष्ट उदाहरण है, यहीं पर निर्मित 21 कुंटल का घंटा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में गुंजायमान हो रहा है।इससे न केवल रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं, बल्कि प्रदेश की पारंपरिक कलाएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इस अवसर पर कहा है कि उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव मेले में एटा के ओडीओपी उत्पाद की यह शानदार प्रस्तुति जनपद के कारीगरों के आत्मविश्वास को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के एटा प्रमोद गुप्ता, महामंत्री आशीष राजपूत, नगर पंचायत अवागढ़ महेशपाल सिंह,संतोष चौहान,प्रदीप भामाशाह,ए आर कॉपरेटिव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में एटा के कारीगरों के कौशल की प्रशंसा करते हुए इसे जनपद के लिए गौरव का विषय बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें