
Etah : एटा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे 45 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई जब एक बस का ड्राइवर अचानक चलती बस से कूद कर भाग गया। घटना उस समय हुई जब चालक ने दो राहगीरों को टक्कर मारी थी और उसके बाद वह बस को दौड़ाते हुए भागने लगा। डर के मारे उसने चलती बस से छलांग लगाई, जिससे बस 5 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई।
30 अक्टूबर गुरुवार शाम को, अमापुर से फिरोजाबाद जा रही इस बस में कुल 45 लोग सवार थे। घायलों में वाहिद हुसैन (40), फजर मुहम्मद (45), रहीस, सोबरन सिंह (40) और चरन सिंह (40) शामिल हैं। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरवेदी इंटर कॉलेज के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने दो पैदल यात्रियों को टक्कर मारी, उसके बाद ड्राइवर ने तेज़ी से बस भगाने का प्रयास किया। लोग चिल्लाने लगे, लेकिन ड्राइवर ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए, बस को तेज़ गति से दौड़ाते हुए, चलती बस से छलांग लगा दी। इससे बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। इस हादसे में तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया है।
यात्रियों ने ड्राइवर को राहगीरों को टक्कर मारने के बाद बस को रोकने के लिए कहा तो उसने उल्टा कहा, “चुपचाप बैठो,” और फिर तेज़ गति से चला कर खुद कूद गया। ड्राइवर के कूदते ही सभी यात्री दहशत में आ गए।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है, और घायल यात्रियों का इलाज वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह घटना यात्रियों के लिए एक चेतावनी है कि कैसे तेज़ और लापरवाह ड्राइविंग जानलेवा साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े : Bihar NDA Manifesto : NDA के संकल्प पत्र-2025 में बिहार का विकास, 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां व 4 शहरों में मेट्रो











 
    
    