Etah : डीएम व एडीएम ने एसआईआर कार्य प्रगति का लिया जायज़ा

Etah : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारियों ने कार्य की प्रगति का विस्तृत जायज़ा लेते हुए बीएलओ और पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

22 नवंबर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्रों के संकलन, सत्यापन और बीएलओ ऐप पर डिजिटल अपलोड से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गई।

अधिकारियों ने निर्देश दिया कि बीएलओ घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से गणना प्रपत्र समय पर भरवाएँ और संकलित फॉर्म को तुरंत डिजिटाइज कर पोर्टल/ऐप पर अपलोड करें। साथ ही सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे बीएलओ के कार्यों का नियमित फीडबैक लेते हुए दैनिक प्रगति अपडेट करें।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि गणना प्रपत्रों का संकलन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और समयबद्ध है, इसलिए इसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को सफल बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें