Etah : जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा महिलाओं, बालिकाओं को किया जागरूक

Etah : महिला कल्याण विभाग के निर्देशों के क्रम में डीएम एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत एटा के ग्राम शिवसिंहपुर में एक जागरूकता चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ग्राम की महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान अंकिता सक्सैना एवं पूजा मिश्रा द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, विधवा पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि सेवाओं की उपयोगिता और लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर ग्राम के सम्मानित नागरिकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं तथा स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें