एटा : पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 2177 लाभार्थियों को प्रथम किस्त का वितरण आज

एटा। परियोजना अधिकारी डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 18 जनवरी 2026 आज अपराह्न 03:00 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण योजना के लाभार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रथम किस्त की धनराशि का प्रेषण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद एटा के विभिन्न नगरीय निकायों के कुल 2177 लाभार्थियों को ₹1.00 लाख की प्रथम किस्त प्रदान किए जाने के संबंध में प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं लाभार्थियों की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : सीतापुर में गन्ने की नई नस्लों को पहचानने की जंग! जवाहरपुर चीनी मिल में गन्ना विशेषज्ञों का जमावड़ा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें