Etah : खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने किया विशाल भंडारा

Marhara, Etah : एक नवंबर देवोत्थान के अवसर पर गत बर्षो की भांति इस बर्ष भी हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर भक्तों द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन मोहल्ला चौबदार बस्ती चौराहे पर किया गया। भंडारे में बाबा के भक्तों द्वारा पूडी सब्जी के साथ मोहन खीर प्रसाद का वितरण भी किया गया।

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी मनाई जाती है। इस दिन ना केवल भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निंद्रा से उठते हैं, बल्कि इस दिन हारे का सहारा खाटू श्याम जी का जन्मदिन भी मनाया जाता है। कहा जाता है कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को बाबा श्याम का शीश मंदिर में सुशोभित किया गया था। इसलिए देवउठनी या प्रबोधनी एकादशी के दिन खाटू श्याम जी का जन्मदिन मनाया जाता है।

हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मदिन पर कस्बा मोहल्ला चौबदार बस्ती चौराहा पर विशाल भंडारे का चौथा आयोजन किया गया। बाबा के प्रेमियों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र शाहू, नेपाल शाहू, मुकेश शाहू, अंकुर शाहू, धर्मेन्द्र शाहू, आशीष शाहू, सुभाष साहू आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें