Etah : लव मैरिज की सजा मौत! दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या, इलाके में दहशत

Etah : जनपद एटा में प्रेम विवाह को लेकर एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। दिनदहाड़े लड़की के पिता और चचेरे भाई ने युवक को सरेआम चाकुओं से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने युवक को घेरकर लगातार चाकुओं से वार किए। खून से लथपथ युवक सड़क पर गिर पड़ा और देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हत्या पूरी तरह से सोची-समझी और रंजिश के चलते की गई थी। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने की कोशिश में जुट गए, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। भारी समझाइश के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

जानकारी के मुताबिक, 15 दिन पहले रानी और अर्जुन ने प्रेम विवाह किया था, जिसे लड़की का परिवार मंजूर नहीं कर रहा था। इसी रंजिश में आरोपी पिता और चचेरे भाई ने युवक की हत्या कर दी और उसके भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एटा पुलिस ने मौके पर तुरंत टीम भेजी। एडिशनल एसपी श्वेताभ पाण्डे, सीओ सिटी राजेश सिंह, सीओ सकीट कृतिका सिंह और कोतवाली नगर व देहात की पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया। पुलिस आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में लगातार दबिश दे रही है, वहीं लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजन और ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रेम करना अब भी इस समाज में मौत की सजा बन सकता है।

एएसपी का बयान:
04 जनवरी को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दो सजातीय पक्षों के बीच झगड़े में प्रथम पक्ष ने द्वितीय पक्ष के दो व्यक्तियों को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां 30 वर्षीय व्यक्ति को मृत घोषित किया गया, जबकि दूसरे की स्थिति सामान्य है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। —अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें