Etah : अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए निर्माण श्रमिकों को किया गया जागरूक

Etah : जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजबाबू द्वारा जनपद के लेबर अड्डे रेलवे रोड एवं मेहता पार्क पर कैंप लगाकर निर्माण श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में उनका पंजीयन, नवीनीकरण एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय टमकौली तहसील गभाना जनपद अलीगढ़ हेतु कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा में अधिक से अधिक निर्माण श्रमिकों के बच्चों द्वारा आवेदन कर निःशुल्क शिक्षा के संबंध में जागरुक किया गया।

साथ ही अवगत कराया कि अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी विकास भवन परिसर एटा से प्राप्त कर 31 जनवरी तक जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें