
Etah : अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उपस्थित मिले और मरीज दवा लेते हुए पाए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जसरथपुर पीएससी और सरौठ का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, पंजीकरण काउंटर, मरीजों की जांच, दवा वितरण, आयुष्मान कार्ड, पटल और रिकॉर्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मेले में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
उन्होंने बताया कि जसरथपुर पीएससी पर 30 मरीज दवा लेते पाए गए और जसरथपुर एवं सरौठ पीएससी पर 4 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा उन्होंने सभी केंद्रों पर जांच की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली और स्वास्थ्य योजनाओं व सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना है कि सभी मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।










