
Etah : शनिवार को नवीन तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। तहसील समाधान दिवस में जनता की समस्या को सुना गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को चेक वितरण किए गए।
तहसील समाधान दिवस में सीएम कृषक दुर्घटना वीमा प्राप्त करने बाले लाभार्थी बृजरानी ग्राम धरौली, कविता ग्राम बलीपुर, अरुणा देवी ग्राम बलीपुर, सुनीता देवी ग्राम गेवर असदुल्लापुर, आदि लाभार्थियों को चैक वितरित किए गए। कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्राधिकारी नीतीश कुमार गर्ग, तहसीलदार संजय कुमार, नायब तहसीलदार सतीश सिंह, विधायक पुत्र जीतू राठौर आदि गणमान्य एवं राजनीतिज्ञ मौजूद रहे।










