
Aliganj, Etah : थाना जैथरा के ग्राम नगरिया से दशमी कक्षा का एक छात्र रहस्य मय हालत में लापता हो गया। परिजनों ने बेटे की गुमशुदी की तहरीर थाना पुलिस को दी है। ग्राम नगरिया निवासी अशोक पुत्र इंद्रजीत उम्र 15 वर्ष जो दसवीं कक्षा में प्रेमचंद विद्यालय स्कूल धुमरी में पढ़ता था। वह रोज की भाति 4 नवंबर को सुबह 8.35 पर घर से स्कूल को गया था। जब शाम को घर नहीं लौटा। तो परिजन को चिंता हुई उन्होंने खोजबीन की तथा लापता होने की खबर चौकी धुमरी को लिखित सूचना दी है।
अशोक की बहन चेनमा ने बताया कि उसने स्कूल में पता किया तो मालूम पड़ा कि उसका भाई 14 दिन से स्कूल नहीं आ रहा है। बहन चेनमा ने विद्यालय पर आरोप लगाया कि यदि मेरा भाई 14 दिन तक स्कूल नहीं आया तो विद्यालय की तरफ से घर वालों को कोई सूचना क्यों नहीं दी गई। वहीं पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। चेतना का कहना है कि मेरे बड़े भाई इसी प्रकार से लापता हुए थे। और उनकी लाश धान के खेत में पड़ी हुई मिली थी। मुझे आशंका है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए।










