
Etah : सीआईएसएफ इकाई, पावर थर्मल पावर प्लांट मलावन एटा के डिप्टी कमांडेंट जसवीर सिंह ने बताया कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मध्य स्थित भाखड़ा बांध परियोजना में अब सीआईएसएफ की आधिकारिक तैनाती सुनिश्चित हो चुकी है। यह निर्णय केवल सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संसाधनों की रक्षा हेतु भारत की अदम्य संकल्पशक्ति का सशक्त प्रतीक है।
भाखड़ा बांध, जो जल, ऊर्जा और कृषि तीनों के संवर्धन का केंद्र है, अब राष्ट्र की उस सुरक्षा परिधि में आ गया है, जहाँ प्रत्येक प्रहरी केवल सैनिक नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता का जीवंत प्रतीक है। सीआईएसएफ के जवान, जो औद्योगिक प्रतिष्ठानों, परमाणु संयंत्रों और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की रक्षा में अपने अतुलनीय साहस का परिचय दे चुके हैं, अब इस परियोजना की सुरक्षा में वीरता की नई गाथा लिखने जा रहे हैं।
भाखड़ा बांध परियोजना में सीआईएसएफ की तैनाती से न केवल सुरक्षा व्यवस्था में अभेद्यता आएगी, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि भारत अपने हर राष्ट्रीय संसाधन की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहता। इस कदम से यह संदेश स्पष्ट है कि जब तक सीआईएसएफ का प्रहरी अपने स्थान पर अडिग है, तब तक देश की सीमाएँ हों या परियोजनाएँ कोई भी विपत्ति राष्ट्र की प्रगति को बाधित नहीं कर सकती।
यह भी पढ़े : जल्द आयेगा अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का सीजन 2










