Etah : CISF ने केन्द्रीय विद्यालय में किया जागरूकता शिविर का आयोजन

  • जवानों ने आग लगने पर धैर्य रखते हुए बुझाने के सुझाये उपाय

Etah : राष्ट्रीय सुरक्षा की धारा को जनचेतना से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 30 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय एटा में एक विशिष्ट सतर्कता जागरूकता अभियान एवं फर्स्ट-एड फाइटिंग क्लास का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, आत्मरक्षा और सुरक्षा चेतना के प्रति व्यावहारिक समझ विकसित करना था।

शिविर के दौरान सीआईएसएफ के प्रशिक्षित जवानों ने विद्यालय परिसर में आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, प्राथमिक चिकित्सा के मूल सिद्धांत, तथा संकट के समय संयम और साहस बनाए रखने की कला का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों और सतर्कता के विविध आयामों को समझा। सीआईएसएफ कर्मियों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि सतर्कता केवल संस्थागत जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पहल के लिए सीआईएसएफ इकाई का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बना, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को भी सुदृढ़ किया। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट जसवीर सिंह ने विद्यार्थियों को सतर्कता सप्ताह के प्रतीकात्मक संदेश भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ भी दिलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें