
एटा। जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना, मलावन स्थित सीआईएसएफ इकाई के पराक्रमी जवानों के लिए आज, इकाई परिसर में, एक विशिष्ट और प्रेरणादायी नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डा0 वैभव जैन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डा0 जैन ने सीआईएसएफ के जवानों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण कर प्राकृतिक औषधियों का वितरण किया, तथा रोग निवारण के लिए आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने पर बल दिया।
डिप्टी कमांडेंट जसवीर सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल उपचार नहीं, बल्कि सेवा, स्वास्थ्य और सतर्कता के त्रिवेणी भाव को मूर्त रूप देना था। देश की सुरक्षा में अग्रणी, सीआईएसएफ के जांबाजों के लिए यह शिविर शरीर, मन और आत्मा को नवचेतना देने वाला साबित हुआ। कार्यक्रम के दौरान जवानों ने स्वास्थ्य अनुशासन, तनाव मुक्ति और आयुर्वेदिक परामर्श के महत्व को समझा।
इस पुनीत पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि सीआईएसएफ केवल सुरक्षा कवच ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों की सशक्त प्रेरणा भी है। डा0 जैन के समर्पित प्रयास और सीआईएसएफ की जनहितकारी भावना ने इस दिवस को एक आरोग्य उत्सव में परिवर्तित कर दिया, जो राष्ट्र सेवा के साथ स्वास्थ्य साधना का संदेश देता है।
यह भी पढ़े : नीतीश ही एनडीए का चेहरा, कोई ‘एकनाथ शिंदे’ नहीं बनेगा… अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं










