Etah : पीएचसी केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, 289 मरीजों का निःशुल्क उपचार

Aliganj, Etah : रविवार को पीएचसी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। यह मेले नगला गजपत, राजा रामपुर, भदकी, अलीपुर और नयागांव में आयोजित किए गए। इन मेलों का निरीक्षण एसीएमओ और सीएमओ द्वारा किया गया। शिविरों के दौरान लगभग 289 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया।

सीएम जन आरोग्य शिविरों में मौसम में बदलाव के कारण सबसे अधिक सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, टाइफाइड और वायरल बुखार से पीड़ित मरीज देखे गए, जिनका शिविर में ही निःशुल्क इलाज किया गया। मरीजों का परीक्षण हीमोग्लोबिन, मलेरिया, बलगम, टाइफाइड और वायरल बुखार की जांच के लिए किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सलाह दी गई।

भदकी पीएचसी में लगभग 58 मरीजों का उपचार किया गया। कुछ मरीजों की जांच जैसे शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन और सीबीसी मौके पर कराई गई और उनका उपचार भी किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. शिव कुमार राजपूत ने पीएचसी का निरीक्षण कर बताया कि रविवार को पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का सफल आयोजन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें