Etah : एसआईआर कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों को सौंपे गए गणना प्रपत्र

Etah : एसआईआर कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्वारा संबंधित बीएलओ के साथ 105 मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। इसी क्रम में तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय ने भी 104 एटा सदर विधायक विपिन वर्मा (डेविड) को गणना प्रपत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाना है। साथ ही प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में सम्मिलित कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।

एसआईआर में कार्यरत अधिकारियों ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा दें तथा नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन या विलोपन हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र मतदाता आगामी निर्वाचन में सम्मिलित हो सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें