
Jalesar, Etah : सोमवार को बार और बेंच के बीच चल रही रार को निपटाने के लिए एसडीएम और बार के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। इससे चलते बीते एक सप्ताह पूर्व गुरुवार को नवागत तहसीलदार संदीप सिंह को हटाने को लेकर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया न्यायालयों का कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। परिणामस्वरूप पांचवें दिन भी तहसील आए वादकारी मायूस होकर बैरंग लौट गए।
सोमवार को तहसील सभागार में एसडीएम भावना विमल की अध्यक्षता में तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक हुई, जिसमें बार द्वारा बीते सप्ताह गुरुवार को शुरू किए गए न्यायालयों के कार्य बहिष्कार के प्रकरण को निपटाने के लिए एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच वार्ता हुई। लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अधिवक्ता तहसीलदार संदीप सिंह को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे।
तहसील बार के महासचिव गौरव जादौन ने बताया कि तहसीलदार संदीप सिंह की कार्य शैली अत्यंत खराब है। जिसके चलते बार एसोसिएशन द्वारा तहसीलदार संदीप सिंह को हटाए जाने तक तहसील स्थित सभी न्यायालयों के कार्य बहिष्कार का सामूहिक निर्णय जारी रहेगा।
इस दौरान नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल, रामनिवास यादव, सुनील यादव, विष्णु गोपाल दीक्षित, द्विजेंद्र यादव, प्रमोद पचौरी, पुरुषोत्तम यादव, विनोद उपाध्याय, प्रमोद राठी, जेपी सिंह, सुनील दीक्षित, लायक सिंह यादव, विजय कुमार सिंह, रमेश पाल सिंह, सुमित दीक्षित, दयाराम यादव, राहुल यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
क्या बोलीं एसडीएम
बैठक में गतिरोध समाप्त करने के लिए अधिवक्ताओं के साथ चर्चा की गई। बैठक सकारात्मक रही है। जल्द ही इस प्रकरण को निपटाने का प्रयास किया जाएगा, सुश्री भावना विमल, एसडीएम जलेसर।










