
Jalesar, Etah : तहसील बार एसोसिएशन द्वारा 30 अक्टूबर से शुरू किया गया एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालयों का कार्य बहिष्कार अब बार और बेंच दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते न्यायालय का कामकाज लगातार ठप है।
मंगलवार को लगातार तेरहवें दिन भी अधिवक्ताओं ने न्यायालय कार्य से दूरी बनाए रखी, जिससे दूरदराज़ से आए वादकारी मायूस होकर लौट गए। इस बीच तहसील बार एसोसिएशन की कैबिनेट और संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन पर आरोप लगाया गया कि उसने विवादित अधिकारियों—एसडीएम और तहसीलदार—को हटाने की बजाय तटस्थ रुख अपनाया है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि बार और बेंच के बीच जारी विवाद को सुलझाने की दिशा में जिला प्रशासन की निष्क्रियता चिंता का विषय है। इस पर निर्णय लिया गया कि बुधवार को बार प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ मंडल की मंडलायुक्त संगीता सिंह से मुलाकात कर जिला एवं तहसील प्रशासन की कार्यशैली की शिकायत करेगा और विवादित अधिकारियों को हटाने की मांग करेगा।
बार एसोसिएशन के महासचिव गौरव जादौन ने बताया कि मंडलायुक्त से मिलने का समय तय कर लिया गया है।










