
Aliganj, Etah : बुधवार उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता व तहसीलदार संजय कुमार द्वारा ग्राम कैल्ठा,सराय अगस्त, एवं अन्य बूथों पर जाकर गणना प्रपत्रों के संग्रह एवं डिजिटलाइजेशन के कार्यों की समीक्षा की। तथा दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने कहा ।सभी बीएलओ द्वारा जितने मतदाताओं को अनुपस्थित, मृतक ,डुप्लीकेट शिफ्टेड, अनट्रेस्ड में चिन्हित किया गया है। उनकी फिर से जांच कर लें। इस कार्य में बी एल ए का भी पूरा सहयोग लें। उन्होंने कहा जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में है। उन सभी मतदाताओं की मैपिंग कराई जा रही है। एसआईआर के कार्य में भी किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश नहीं रहे ।
इसके लिए प्रत्येक बीएलओ को अपनी बूथ के बी एल ए व गांव के प्रतिष्ठित सम्माननीय लोगों के साथ समन्वय बैठक करवाए। एस आई आर की प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण डेटाबेस को पूरी तरह सुरक्षित और दुरुस्त रखें। उन्होंने बताया कि मैपिंग का कार्य लगभग 87% पूर्ण हो गया है।बीएलओ अपना कार्य बड़ी लगन और मेहनत से कर रहे हैं। सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही अपना काम समय सीमा से पहले कर लेंगे।











