
एटा/अलीगंज। बार एसोसिएशन ने तहसील की समस्याओं को लेकर डीएम के संबोधन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी एवं सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना के नेतृत्व में एक 10 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन एडीएम लालता प्रसाद को सोपा गया।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने दाखिल खारिज पत्रावली, आर एसटी पत्रावली, गुम चल रही पत्रावली, जैथरा के खाली पटल पर भरे जाने अंश संशोधन, कंप्यूटर फीडिंग, खतौनी का मायना, आदि समस्याओं के बारे में निस्तारण की मांग की है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारिओ ने बताया कि संबंधित कर्मचारी जो पटल पर नियुक्त है वह 10 से शाम 5 बजे तक पटल पर बैठकर कार्य नहीं करते हैं। धारा 24 की पत्रावली ऑनलाइन के बाद कच्ची पैमास एक सप्ताह के अंदर राजस्व निरीक्षक से कराई जाए। बार एसोसिएशन ने लेखपाल शिवांगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि फौती को जानबूझकर निरस्त किया जाता है। इनका कार्य संतोषजनक नहीं है उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि तहसील में कुछ पत्रावलियां गुम है वह ढूंढने से नहीं मिलती है। उन्हें उपलब्ध कराने की मांग की है।










