Etah : छह माह से बैंक में कनेक्टिविटी गायब, ग्राहक बेहाल; शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस

Jalesar, Etah : केन्द्र सरकार जहाँ एक ओर डिजिटल इंडिया को लेकर काफ़ी प्रचार-प्रसार कर रही है, वहीं धरातल पर भाजपा सरकार के दावे खोखले नज़र आ रहे हैं। पिछले छह माह से दूरसंचार सेवा पूरी तरह ठप होने के कारण नूहखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा में कनेक्टिविटी न आने से कोई कार्य नहीं हो पा रहा है। बैंक कर्मियों ने बताया कि ग्राहकों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों को भी धनराशि के लेन-देन सहित अन्य बैंकिंग कार्यों में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बावजूद अभी तक भारतीय दूरसंचार निगम के अधिकारियों द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है।

तहसील क्षेत्र के कस्बा नूहखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में बीएसएनएल से कनेक्टिविटी जुड़ी हुई है, लेकिन बीते छह माह से दूरसंचार सेवा पूर्ण रूप से ठप है। इसका असर ग्रामीण बैंक शाखा पर पड़ रहा है। दूरसंचार सेवा बंद होने से बैंक शाखा में पिछले छह माह से कनेक्टिविटी नहीं आ रही है, जिसके कारण बैंक खातेदार धनराशि का लेन-देन तक नहीं कर पा रहे हैं।

देवेंद्र पाल सिंह (पूर्व प्रधान), उदयवीर सिंह (प्रधान), लक्ष्मण सिंह, विनय राजपूत (प्रधान), श्यामवीर सिंह, गरुण प्रताप सिंह, अमित पंडित, जसवीर सिंह, शीलेन्द्र पाल सिंह, सत्यवीर सिंह कुशवाह, बडेल सिंगड़िया, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. राजबहादुर खान, बंटू शर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि बैंक में कोई कार्य न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसान नेता प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

वहीं शाखा प्रबंधक मनीष भारद्वाज का कहना है कि बीएसएनएल के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन लगभग 5–6 माह बीत जाने के बावजूद इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया है। कनेक्टिविटी न आने से ग्राहक परेशान होते हैं। उनके अभद्र व्यवहार और आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए पुंहेरा, पटना तथा जलेसर स्थित बैंक शाखाओं में जाकर जमा–निकासी की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें