
Jalesar, Etah : एएसपी श्वेताभ पांडेय जैन मुनि वात्सल्य रत्नाकर विमल सागर महाराज की जन्मस्थली ग्राम कोसमा पहुंचे, जहाँ 21 से 27 नवंबर तक आयोजित हो रहे सात दिवसीय विश्वस्तरीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा-महोत्सव की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, एलआईयू प्रभारी अशोक सारस्वत, धीरज सिंह और संबंधित चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
एएसपी श्री पांडेय ने कार्यक्रम स्थल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग सुरक्षा का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि आयोजन स्थल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस है। सुरक्षा के दृष्टिगत एक अस्थाई पुलिस चौकी, दो फायर टेंडर तथा सभी प्रवेश मार्गों एवं प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि एक दिन पूर्व एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भी आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।










