
एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि शुद्ध निर्वाचक नामावली मजबूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अभियान में सक्रिय भागीदारी करें। मतदाता सूची से संबंधित गणना प्रपत्र का वितरण शुरू हो चुका है। बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर यह गणना फॉर्म मतदाताओं को दे रहे हैं। प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें, उस पर अपने हस्ताक्षर करें और बीएलओ को वापस दें।
यदि मतदाता घर पर नहीं हैं, तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य सभी सदस्यों की जानकारी भरकर हस्ताक्षर सहित फॉर्म बीएलओ को दे सकता है। जिन मतदाताओं के हस्ताक्षरित फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो जाएंगे, उनके नाम आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाएंगे, जिसका प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा।
उन्होंने बताया कि जिन पात्र नागरिकों का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है, उनके लिए दूसरा चरण चलेगा—जहां ईआरओ/एसडीएम कार्यालय द्वारा 9 दिसंबर के बाद नोटिस जारी कर सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए मतदाता को यह प्रमाण देना होगा कि वह भारत का नागरिक है। इसके लिए कोई भी वैध दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल आदि प्रस्तुत किए जा सकते हैं। ऐसे मतदाताओं के नाम, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थायी रूप से अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनके परिवार के सदस्य येलो फार्म के माध्यम से बीएलओ को सूचना दें ताकि त्रुटिपूर्ण नाम सूची से हटा दिए जाएं। सभी मतदाता सजग रहें, ताकि आगामी अंतिम मतदाता सूची, जो 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित होगी, पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन हो।
यह भी पढ़े : एटा : मतदाता पुनरीक्षण अभियान में गणना फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के लिए लोगों से की गई अपील









