Etah : अधिवक्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार को हटाने की उठाई मांग

  • तीसरे दिन भी जारी रहा बार का न्यायालय बहिष्कार

Etah : नवागत तहसीलदार संदीप सिंह को हटाये जाने को लेकर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को शुरु किया गया सभी न्यायालयों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार भी अधिवक्ताओं द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने आये अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व लालता प्रसाद शाक्य को एक ज्ञापन पत्र सौंप कर नवागत तहसीलदार को तत्काल हटाये जाने की मांग की गयी।

ज्ञापन मे अधिवक्ताओं द्वारा तह‌सीलदार संदीप सिंह पर अत्यन्त संदिग्ध कार्यशैली का अधिकारी होने के साथ साथ गैर न्यायिक तरीके, मनमाने तरीके से वादों का निस्तारण करने का आरोप लगाये गये है।
तह‌सीलदार् का अधिवक्ताओं के प्रति भी व्यवहार संतोषजनक नही रहता है।

अधिवक्ताओं द्वारा विवादित ‘कार्यशैली वाले तहसीलदार संदीप सिह को तत्काल जलेसर तहसील से स्थानान्तरित करने की बाबत अपनी संस्तुति जिलाधिकारी से किये जाने की मांग की गयी है। ज्ञापन सौंपने वालो मे रामनिवास यादव,गौरव सिंह जादौन,सुनील यादव, पुरषोत्तम सिंह यादव,जे पी सिंह,रमेश पाल सिंह रामू, सुभाष राजपूत, रामेश्वर सिंह यादव, सुरेन्द्र देव पाठक, सुनील दीक्षित, लायक सिंह यादव, दयाराम यादव, राहुल यादव, द्विजेंद्र सिंह यादव आदि सभी अधिवक्ता साथ थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें