
Etah : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत जनपद एटा ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह के मार्गदर्शन में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। अब प्रशासन पूर्ण ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ चारों विधानसभा क्षेत्रों में अनमैप मतदाताओं की मैपिंग एवं एएसडी मतदाताओं को जोड़ने के विस्तृत और सुव्यवस्थित अभियान में जुट गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि डिजिटाइजेशन पूरा होने के बाद अब सबसे महत्वपूर्ण कार्य है ऐसे मतदाताओं की पहचान, सत्यापन और सही भाग/बूथ से जोड़ना जिनका नाम वर्तमान में अनमैप की श्रेणी में है। यह कार्य मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक पात्र मतदाता के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। मैपिंग और एएसडी कार्य के लिए प्रमुख व्यवस्थाएँ की गई हैं, सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सेक्टर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि वे घर-घर जाकर अनमैप एवं एएसडी मतदाताओं के विवरण की जाँच करें। प्रत्येक अनमैप मतदाता से संबंधित आधार/पहचान दस्तावेज, परिवार के सदस्यों की मतदाता सूची में उपलब्ध विवरण, पुराने मतदाता पहचान पत्र आदि का मिलान कर सही भाग संख्या से जोड़ने की प्रक्रिया तेजी से संचालित की जा रही है। तहसील स्तर से लेकर सेक्टर स्तर तक नियंत्रण और समीक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है ताकि मैपिंग कार्य में कोई देरी न हो। डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर तैयार की गई सूचियों को फील्ड सत्यापन से मिलान कराया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मैपिंग और एएसडी मतदाताओं के सत्यापन कार्य को समयबद्ध, सटीक और पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को निरंतर फील्ड भ्रमण कर जमीनी प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन के बाद यह चरण पूरी मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों आदि से अपील की है कि यदि उनके परिवार में किसी सदस्य का नाम अनमैप श्रेणी में दिखाई देता है या नाम सही बूथ/भाग से जुड़ा नहीं है, तो वह अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से संपर्क कर आवश्यक जानकारी जैसे जन्मतिथि, परिवार का पता, पहले की मतदाता जानकारी आदि उपलब्ध कराकर सहयोग दें। आज जलेसर विधानसभा में विधायक संजीव दिवाकर एवं मारहरा विधानसभा में विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी द्वारा बैठक कर जोड़े गए नामों की समीक्षा भी की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जनपद का कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। सभी मतदाताओं को सही ढंग से जोड़ने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है और यह कार्य उच्च प्राथमिकता पर निरंतर जारी है।










