Etah : एक केस में दोषमुक्त, दूसरे मामले में बलात्कार का आरोपी; अब जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप

Etah : जिले में थाना मारहरा क्षेत्र निवासी लक्ष्मी नारायण पुत्र हेतराम ने प्रशासन को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद उन्हें बार-बार नए आरोपों के जरिए फँसाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि संबंधित महिला उनके ऊपर यह आरोप लगा सकती है कि वे फोन कॉल कर शादी का दबाव बना रहे हैं, जबकि उनके अनुसार उन्होंने कभी ऐसी कोई कॉल नहीं की है।

लक्ष्मी नारायण के अनुसार, सबसे पहला मामला भगवान सिंह की पुत्री ममता से जुड़ा था, जिसमें उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे। यह मामला न्यायालय में चला और अंततः माननीय सिविल जज द्वारा उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया। यह प्रकरण अब समाप्त हो चुका है।

इसके बाद भगवान सिंह के पुत्र की बहू, ममता पत्नी स्वर्गीय हरिश्चंद्र द्वारा उनके विरुद्ध बलात्कार का आरोप लगाया गया। इस मामले में लक्ष्मी नारायण को जेल भी जाना पड़ा, बाद में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत प्राप्त हुई। फिलहाल यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और वे अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

प्रार्थना पत्र में लक्ष्मी नारायण ने एक नया पहलू भी सामने रखा है। उन्होंने बताया कि फोन कॉल और उन्हें फँसाने से जुड़ी बातें उन्हें मोहल्ले के कुछ लोगों के माध्यम से पता चली हैं। लक्ष्मी नारायण, लालाराम और ममता तीनों एक ही मोहल्ले के निवासी हैं।

लक्ष्मी नारायण के अनुसार, कुछ दिन पूर्व लालाराम के पुत्र द्वारा उनकी दुकान से एक मोबाइल फोन ले लिया गया था। जब उन्होंने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, तो उसमें लालाराम का पुत्र स्पष्ट रूप से मोबाइल लेते हुए दिखाई दिया। इसकी सूचना लक्ष्मी नारायण द्वारा थाने में दी गई।
बाद में कथित रूप से आपसी समझौते के आधार पर मोबाइल लौटा दिया गया, लेकिन लक्ष्मी नारायण का आरोप है कि जाते समय उन्हें धमकी भी दी गई। इसके बाद मोहल्ले के कुछ लोगों से उन्हें यह जानकारी मिली कि ममता नाम की महिला, लालाराम के बहकावे में आकर उनके ऊपर झूठे आरोप लगा रही है।

लक्ष्मी नारायण का कहना है कि ये सारी बातें उन्हें मोहल्ले के दो-चार लोगों द्वारा बताई गईं। अपना पक्ष मजबूत रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार के झूठे आरोप से बचाव के लिए उन्होंने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यदि उनके विरुद्ध फोन कॉल कर शादी का दबाव बनाने जैसा कोई आरोप लगाया जाता है, तो कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई स्पष्ट हो सके। फिलहाल, पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र में दिए गए तथ्यों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Venezuela Crisis : वेनेजुएला में कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें