
- धारदार हथियार से हमला, गांव में तनाव; माता-पिता हिरासत में
Etah : जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सुहागपुर में प्रेम प्रसंग के चलते हुई प्रेमी-प्रेमिका की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद गुस्से में आग-बबूला परिजनों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पहले सीएचसी जैथरा ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज एटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने युवक के शव का बारीकी से निरीक्षण किया और इस घटना को दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।













