Etah : अलीगंज विधानसभा में मैपिंग का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण

Aliganj, Etah : एसआईआर के संबंध में SDM जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संजय कुमार ने तहसील सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरो के साथ समीक्षा बैठक कर मैपिंग के कार्यों को ससमय शत-प्रतिशत त्रुटि रहित भरने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा शेष मैपिंग कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत त्रुटि रहित रूप से कार्य को पूर्ण करें ।उप जिलाधिकारी ने एसआईआर के फॉर्म को जल्द पूर्ण करने के लिए सभी बीएलओ को दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा 2003 के आधार पर मतदाताओं को सत्यापन करना अनिवार्य है।

सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में मैपिंग के ससमय शत-प्रतिशत एस आई आर के कार्य को पूरा करें। इसकी प्रगति रिपोर्ट अपने सुपरवाइजर के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को दे। साथ ही उन्होंने बताया अब तक लगभग 90% मैपिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर एसआईआर के कार्यों को पूरा करेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा है कि सरकार की निर्धारित सीमा से पहले एसआईआर के कार्यो को शत- प्रतिशत पूरा करना है। समीक्षा के दौरान नायव तहसीलदार सतीश कुमार बीएलओ, सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें