
Aliganj, Etah : विधानसभा का मतदाता मैपिंग कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। आज नवीन तहसील सभागार में एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने मतदाता मैपिंग कार्य को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर्स से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मतदाता मैपिंग कार्य लगभग 84% पूर्ण हो चुका है। बीएलओ और सुपरवाइजर्स अपने-अपने क्षेत्र में बहुत सक्रिय होकर तेज गति से काम कर रहे हैं। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता विवरण का सत्यापन कर रहे हैं।
तहसील सभागार में हेल्प डेस्क स्थापित कर मैपिंग की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का गणना पत्र खो गया है या फट गया है, तो वह तहसील सभागार में हेल्प डेस्क पर तैनात बीएलओ या सुपरवाइजर से नया फॉर्म भरवा सकते हैं। मतदाता फॉर्म संबंधी किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाता है।
एसआईआर के अनुसार 100% कार्य पूरा करके एटा जिले ने अव्वल स्थान हासिल किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अलीगंज विधानसभा के मैपिंग कार्यों में भी तेज गति देखने को मिली है।














