Etah : 74 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक सवार ने रौंदा, गंभीर चोट के बावजूद थाने में कार्रवाई ठप

Jalesar, Etah : एक सप्ताह पूर्व खेतों पर टहलने जा रहे एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग की टांग दो जगह से टूट गई। परिजनों द्वारा घायल को आगरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। परिजनों द्वारा तहरीर देने के सात दिन बाद भी अभियोग दर्ज नहीं हुआ है।

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नगर के मोहल्ला हटौड़ा निवासी लगभग 74 वर्षीय विनोद कुमार कौशल पुत्र बांसीधर कौशल 27 अक्टूबर को दोपहर लगभग दो बजे इसौली रोड स्थित मिट्टी के तेल डिपो के सामने सड़क किनारे पैदल अपने खेत पर जा रहे थे। तभी पीछे से तीव्र गति से शराब के नशे में धुत होकर अपाचे मोटर साइकिल सवार एक युवक ने टक्कर मार दी, जिससे विनोद कुमार के शरीर में गंभीर चोटें आईं और उनका पैर दो जगह से टूट गया।

घटना के बाद आरोपी युवक बाइक छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल बुजुर्ग को आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बुजुर्ग के पुत्र नवीन कौशल ने घटना के आरोपी, बाइक सवार लवकुश पुत्र हेतसिंह निवासी नगला मौजी, थाना जलेसर के विरुद्ध तहरीर दी है।

लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा अभी तक न तो घटना का अभियोग दर्ज किया गया है और न ही बीते सात दिनों से घटनास्थल पर खड़ी बाइक को थाने लाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें