एटा : मारहरा में रोजगार मेले में 383 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

मारहरा/एटा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय एटा के संयुक्त तत्वाधान में 28 नवम्बर को मारहरा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 383 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 253 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया।

रोजगार मेले में 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पी०जी० टेक्नालाजी कम्पनी ने 22 अभ्यर्थियों में से 15 अभ्यर्थियों का चयन, श्रीराम पिस्टन कं० लि० में 41 अभ्यर्थियों में 31 अभ्यर्थियो का चयन, महिंद्रा लॉजिस्टक कं० में 52 अभ्यर्थियों में 33 अभ्यर्थियों का चयन, एल०आई०सी० ऑफ इंडिया कं० में 70 अभ्यर्थियों में 45 अभ्यर्थियो का चयन, होली हब्स कं० में 65 अभ्यर्थियों में 37 अभ्यर्थियों का चयन, युवाशक्ति फाउन्डेशन कं० में 60 अभ्यर्थियों में 52 अभ्यर्थियों का चयन, और लेगप्रो सोल्यूशन क० में 73 अभ्यर्थियों में 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य सौरभ शर्मा एवं समस्त स्टाफ, जिला सेवायोजन कार्यालय के सूर्यकान्त सिंह, बांके बिहारी, राजकुमार गौड़, एवं आशीष यादव मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें