
- जिले की जनता को मिला बड़ा तोहफ़ा, अब नहीं जाना होगा निजी अस्पतालों में
Etah : जिले के मरीजों और उनके परिजनों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज, एटा में अब 20 बेड का अत्याधुनिक इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) पूरी तरह से संचालित हो गया है। इसके शुरू होने से अब गंभीर मरीजों को इलाज के लिए आगरा, अलीगढ़ या सैफई जैसे बड़े शहरों में रेफर नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीजों को हायर सेंटर भेजा जाता था, जिससे कई बार देरी होने पर मरीज की जान तक चली जाती थी। अब वही उपचार एटा मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध हो सकेगा।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि नए आईसीयू में अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम, कार्डियक मशीनें, ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और आपातकालीन जीवनरक्षक उपकरण लगाए गए हैं। गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों और नर्सों की टीम चौबीसों घंटे तैनात रहेगी।
इस उपलब्धि को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा गया। व्यापारी, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार जताया। स्थानीय निवासी मीनाक्षी ने कहा कि पहले किसी के बीमार पड़ने पर आगरा या सैफई दौड़ लगानी पड़ती थी, अब एटा में ही आईसीयू की सुविधा होना बड़ी राहत है। यह सरकार और प्रशासन की सराहनीय पहल है।
मेडिकल कॉलेज में आईसीयू शुरू होने से अब न सिर्फ मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा, बल्कि जनपद के स्वास्थ्य तंत्र को भी मजबूती मिलेगी। साथ ही, बाहर इलाज कराने में होने वाला आर्थिक बोझ भी कम होगा। जिले की जनता के लिए यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक शुरुआत साबित होगा।
क्या बोले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य
“हमारा प्रयास है कि एटा के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। मेडिकल कॉलेज में वही सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो बड़े शहरों के निजी अस्पतालों में मिलती हैं।”
डॉ. बलबीर, प्राचार्य, वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज, एटा










