
- एसएसपी ने खेल भावना बनाये रखने हेतु प्रतिभागियों को दिलाई शपथ
Etah : एसएसपी द्वारा आगरा जोन, आगरा की 17 वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का फीता काटकर एवं परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ अवसर पर एसएसपी ने प्रतिभागियों को खेल भावना बनाये रखने की शपथ दिलाई।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने आगरा जोन आगरा की 17वीं अंतर्जनपदीय वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का पुलिस लाइंस एटा में फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। यह 03 दिवसीय प्रतियोगिता 06 नबम्बर से 08 नबम्बर तक चलेगी। एसएसपी ने प्रत्येक टीम कमाण्डर से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
साथ ही इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित कर खेल भावना को बनाये रखने की शपथ दिलायी। उक्त प्रतियोगिता में आगरा जोन के कुल 08 जनपदों आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस दौरान एएसपी राजकुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, सीओ राजेश सिंह, संजय कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सुश्री कीर्तिका सिंह, सीओ प्रशिक्षु अवनीश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें ।










